Trending Now




बीकानेर,सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के महानिरीक्षक  डेविड ललरिनसंगा,आईपीएस आईजी व क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर के उपमहानिरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल बीकानेर में सीमांत स्तर का कैमल हैंडलिंग व मैनेजमेंट कोर्स डॉ सांवरमल बिश्नोई की देखरेख में चल रहा है कैमल बीएसएफ का एक अभिन्न अंग है व यह Ops ड्यूटी में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है इस कोर्स को आज दिनांक 20 Aug. 2022 को केंद्रीय ऊंट अनुसंधान केंद्र बीकानेर का दौरा करवाया गया जिसमें एनआरसीसी के डायरेक्टर अतिबंधु साहू व डॉ वैज्ञानिक आरके सावला व डॉ काशीनाथ ने ऊंट की मृत्यु दर को कम करने और कैमल की अच्छी देखभाल के बारे में बीएसएफ के ट्रेनीज को अवगत करवाया तथा बीएसएफ ने हाल ही में कैमल के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए सेव कैमल रैली का आयोजन केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल तथा डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में किया, कैमल की बढ़ती मृत्यु दर व घटती संख्या से सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी चिंतित हैं जिस को मध्यनजर रखते हुए प्रशिक्षण कोर्स में देश के अलग-अलग राज्यों से आए जवानों को कुछ इस तरह का प्रशिक्षण यहां दिया जा रहा है ताकि ऊंटों की बढ़ती मृत्यु दर व घटती संख्या में कमी लाई जा सके ऊंट राजस्थान का राज्य पशु है इसको बचाने का भरसक प्रयास किए जा रहे हैं व ऊंट से सीमा सुरक्षा बल में पेट्रोलिंग,खुरा चैकिंग ड्यूटी एवं आवाजाही की जाती है BSFके लिए ऊंट एक महत्वपूर्ण रोल अदा करता है

Author