Trending Now












बीकानेर नोखा रोड स्थित अर्ह म् इंग्लिश अकैडमी में आज अभिभावक अध्यापक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था सचिव सुरेंद्र कुमार डागा ने कहा कि अध्यापक और अभिभावकों की यह कड़ी विद्यार्थियों के भविष्य के निर्माण का मुख्य सेतु होती है l अभिभावक और अध्यापक विद्यार्थियों के विकास के लिए अनेकानेक प्रयत्न करते हैं उनको सुलभ कराने का सशक्त माध्यम अध्यापक अभिभावक संगोष्ठी ही होती है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था प्रबंध निदेशिका श्रीमती रमा डागा ने कहा कि विद्यार्थी को जिस स्वरुप में संस्कार दिए जाते हैं वही भावी प्रारूप तैयार हो जाता है l अध्यापक और अभिभावक दोनों के संयुक्त प्रयासों से विद्यार्थियों के जीवन को उत्कृष्ट बनाया जा सकता है l अभिभावक समिति की ओर से अभिभावकों ने विद्यालय द्वारा करवाई जा रही शिक्षण कार्य एवं गतिविधियों की भुरि- भुरी प्रशंसा की l आज अभिभावकों को विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विभिन्न मॉडल का भी प्रदर्शन करवाया गया l अभिभावक श्री आर के सोनी ने कहा कि हमें अभिभावकों को विद्यालय द्वारा जो निर्देश प्राप्त हो उन पर सही समय पर कार्य करते रहें तो विद्यार्थी और ज्यादा विकासोन्मुख हो सकते हैं l

Author