Trending Now




बीकानेर,ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने श्रीकोलायत के पहले राजकीय कन्या महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह में कहा कि श्रीकोलायत को एजुकेशन हब बनाना उनका सपना है, जिसे साकार किया जाएगा। कैसे बनेगा मंत्री जी श्रीकोलायत एजुकेशन हब ? भाटी उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे हैं क्या वे जानते नहीं कि कोई क्षेत्र एजुकेशन हब बने उसके लिए शिक्षा का कितना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर चाहिए ? श्रीकोलायत में पांच कालेजों की घोषणा होने से एजुकेशन हब लायक आधारभूत ढांचा नहीं बन गया है। इस तरह के बयान से मंत्री की साख गिरती है। आप तो उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे हो। बीकानेर संभाग मुख्यालय को एजुकेशन हब का दर्जा क्यों नहीं मिला ? चुके गए मंत्री जी। आपका उच्च शिक्षा मंत्री बनना बीकानेर के लिए निरर्थक रहा। बीकानेर में तो पांच विश्व विद्यालय कृषि, वेटरनरी, तकनीकी, बहु संकाय और ग्लोबल विश्वविद्यालय है। पांच केंद्रीय रिसर्च इंस्टीट्यूट भी शिक्षा के देश में बड़े संसाधन हैं। मेडिकल कालेज, पॉलिटेक्निक कालेज, फूड एंड डेयरी साइंस, होम साइंस, आई टी आई, टी टी कालेज,विभिन्न विषयों के कोचिंग इंस्टीट्यूट, प्रशिक्षण संस्थान समेत शिक्षा के बड़े संसाधन हैं। आपने उच्च शिक्षा मंत्री रहते हुए बीकानेर को शिक्षा का हब बनाने के मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दिया। यह आपकी उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में कितनी बड़ी चूक रही है। मुद्दे की गंभीरता नहीं समझ पाए। अब श्रीकोलायत के मतदाताओं को भ्रमित करने का काम मत करो। वहां एजुकेशन हब दूर की कोड़ी है। जो पांच कॉलेज खोले खोले गए हैं वहां स्टाफ लगा दो। कॉलेज शिक्षा का इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवा देना। यही श्रीकोलायत के लिए एजुकेशन हब से कम नहीं होगा। बाकी बाते बेमानी है। ध्यान रखना मंत्री जी आप श्रीकोलायत विधानसभा के मंत्री ही नहीं हो। यह बात सही है कि अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास आपकी प्राथमिकता है, परंतु बाकी क्षेत्र की अनदेखी से आपकी साख नहीं बढ़ेगी। अपने घेरे से संतुष्ट होना आपके राजनीतिक कैरियर को संकुचित करता है। अब श्रीकोलायत को एजुकेशन हब बनाने का मुंगेरी लाल का सपना देखने के बजाय बीकानेर संभाग को या राजस्थान प्रदेश को एजुकेशन हब बनाने का अपना संजोए तो आपकी राजनीतिक सेहत की शोभा बढ़ेगी। आकाश विशाल है कॉकस से बाहर तो झांकिए…।

Author