बीकानेर,भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां शुरू हो गई है शहर के कृष्ण मंदिरों के रंग रोगन के साथ रंगीन रोशनियों से सजाने का क्रम शुरू हो गया है
बाजारों में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरुप लड्डू गोपाल के वस्त्र आभूषण झूला की खरीदारी शुरु हो गई है जन्माष्टमी पर घर-घर और मौहल्लों में सजाई जाने वाली झांकियों के लिए खिलौनों की दुकानों पर बिक्री चल रही है झांकियां सजाने के लिए लोग विभिन्न प्रकार के खिलौनों की खरीदारी कर रहे है घर-घर में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए घरों के पूजा स्थलों का रंग रोगन करने के साथ सजने शुरु हो गए है
ठंठेरो का मौहला नीलम स्टुडियो के सामने वाली गली मे शंकरलाल जी के घर मे श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी सजाई गई है जिसमे कोडम देसर भैरूनाथ बाबा का मंदिर बनाया गया है बिल्कुल वैसे जेसे कोडमदेसर मे है सभी भक्तो से निवेदन है ज्यादा से ज्यादा पधार कर कृष्ण जन्माष्टमी पर भैरूनाथ बाबा से आशिर्वाद लेवे
सजावट का काम किया है
गिरधर सोनी योगेश केशव गोकुल दीपक जय संसाक माधव सुशील माली (DZiRE boy)
दूारा भव्य झांकियां सजाई गई है