श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,मोमासर गावँ पशु बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण पशुओं में काफी समय से लम्पी रोग के गिरफ्त में आने से रोजाना पचासों पशु काल के ग्रास हो रहे है।
सरकारी प्रयास व उपचार में ढील के कारण पशु पालकों में रोष व्याप्त है,इसको लेकर पशुपालकों की पीड़ा को देखकर ग्रामपंचायत अपने स्तर पर होम्योपैथिक दवा व काढ़े का निःशुल्क वितरण गत एक सप्ताह से कर रही है। जागरूक
सरपंच सरिता संचेती ने प्रशासन से मृत पशुओं के पशुपालकों को मुआवजा देने व इस महामारी के लिए टीकों व दवाओं की व्यवस्था करवाने की मांग की है।ग्रामपंचायत के विकास में सदा अग्रणीय रहने वाले उपसरपंच जुगराज संचेती के नेतृत्व में टीम दिनरात एक कर स्वयं कड़ी मेहनत से इस महामारी का मुकाबला करने के लिए दवा व काढ़ा तैयार कर वितरण में लगे है। उप सचपच ने
गावँ के भामाशाहों से सम्पर्क कर इस महामारी में उचित सहयोग के लिए आगे आने की मांग की है।
ग्रामपंचायत की टीम में वार्ड पंच विद्याधर तथा गोपाल गोदारा,मनफूल गोदारा,बालूसिंह,जगदीश बैरा,अरी स्वामी,गणेश गोदारा आदि जागरूक नागरिक सहयोग कर रहे है।