Trending Now












बीकानेर, जिस थाली में खाएं उसी में छेद वाली कहावत एक दुकान संचालक के साथ सटिक बैठी। जब उसी के यहां काम करने वाले ने एक कर्मचारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पौने तीन लाख रूपये भरे भरा थैला पार कर लिया। पुलिस की सतर्कता के चलते एक ही दिन बाद चोरी को अंजाम देने वाला कार्मिक अपने साथियों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जानकारी के अनुसार गजनेर रोड पर एक दुकान से पौने तीन लाख रुपए चोरी के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बहुत गहनता से जांच में पता लगाया कि दुकान पर काम करने वाले युवक ने ही इशारा करके दो युवकों को चोरी के लिए बुलाया था।बुधवार को मुकेश गोयल अपनी दुकान बंद करने के लिए बाहर निकला था। उसके पास एक बैग था, जिसमें पौने तीन लाख रुपए थे। मुकेश ने दुकान पर ताला लगाने के लिए हाथ में रखे बैग को बाइक पर टांग दिया। ताला लगाकर पीछे देखा तो बैग गायब हो गया। उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। देर रात तक पुलिस इधर-उधर चक्कर काटती रही लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। जगदंबा ट्रेडर्स पर हुई इस घटना की छानबीन करने में एसआई रणवीर सिंह की खास भूमिका रही। पूरे मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें पवन मारू उम्र 20 साल निवासी सारण पैट्रोल पंप के पीछे, साहिल मुसलमान उम्र 20 वर्ष निवासी भैसावाडा के सामने भैरूजी मन्दिर के पास और सहजाद अली जाति मुसलमान उम्र 19 वर्ष निवासी करणी माता मन्दिर के पास शोभासर पुलिस थाना बीछवाल को गिरफ्तार किया है। इसमें शहजाद गोयल की दुकान परही काम करता था। उसी ने अपने दोस्तों को फोन करके बता दिया था कि रुपयों से भरा बैग लेकर मालिक जा रहा है। बैग में भारी भरकम रुपए होने की जानकारी इनके पास पहले से थी।

Author