Trending Now




बीकानेर,तेरापंथ भवन गंगाशहर, भावी पीढ़ी को सुसंस्कारित करने का मुख्य उपक्रम है -ज्ञानशाला, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के  ज्ञानशाला प्रकोष्ठ द्वारा एक निर्धारित प्रारूप के अंतर्गत देशभर में 500 से अधिक ज्ञानशालाओं का संचालन हो रहा है। राजस्थान थली क्षेत्र के क्षेत्रीय संयोजक तथा तेरापंथी सभा के मंत्री रतनलाल छलाणी ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा द्वारा युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में छापर में आयोजित ज्ञानशाला प्रशिक्षक सम्मेलन 2022 में गंगाशहर ज्ञानशाला को विशिष्ट ज्ञानशाला के रूप में पुरस्कृत किया गया। ज्ञानशाला गंगाशहर की तरफ से यह पुरस्कार सभा मंत्री रतनलाल छलाणी, मुख्य संयोजिका संजू लालाणी, प्रशिक्षिका प्रेम बोथरा, मोनिका संचेती, सुनीता पुगलिया, जयश्री भूरा, मोहिनी चोपड़ा, सरिता आंचलिया, सुनीता डोसी, भाविका सामसुखा, मुदिता डाकलिया व संदीप रांका, चैतन्य रांका ने ग्रहण किया। इस शानदार उपलब्धि पर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमरचंद सोनी, जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के संरक्षक लूणकरण छाजेड़, महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भैंरुदान सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अरुण नाहटा, मंत्री भरत गोलछा, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष ममता रांका, मंत्री कविता चोपड़ा ज्ञानशाला संयोजक जतन संचेती, प्रभारी मोहित संचेती तथा सभी प्रशिक्षकों, ज्ञानार्थियों ने प्रसन्नता व्यक्त की।

Author