Trending Now




बीकानेर,महाविद्यालय स्तर पर छात्र संघ चुनाव 2022 को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु प्राचार्य डॉक्टर विजय गुप्ता ने चुनाव संबंधित विभिन्न समितियों का गठन कर तथा आवश्यक बैठकें लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किए। छात्रसंघ चुनाव हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इन्दिरा गोस्वामी को बनाया गया है। डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी ने बताया कि महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मतदान 26 अगस्त को होगा तथा 27 अगस्त को परिणाम घोषित होगा। साथ ही छात्राओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देशों तथा आदर्श आचार संहिता के पालन हेतु लिंगदोह समिति के सिफारिशों के अनुसार चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न हो, इस हेतु विभिन्न समितियों यथा – शिकायत निवारण समिति मतदाता सूची एवं परिचय पत्र निर्माण समिति, संचालन एवं नामांकन प्रक्रिया समिति, मतपत्र प्रकाशन एवं बूथ वार वर्गीकरण एवं वितरण समिति, चुनाव व्यय एवं वित्तीय जवाबदेही समिति, अनुशासन समिति आदि का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इंदिरा गोस्वामी में बताया कि दिनांक 18 अगस्त 2022 को प्रातः महाविद्यालय सभी कक्षाओं के मतदाताओं की सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची पर 20 अगस्त प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी तथा अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक उसी दिन मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। दिनांक 22 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 22 अगस्त को ही उम्मीदवारों की नामांकन पत्रों की जांच एवं आपत्तियां प्राप्त की जाऐंगी, जिसका समय अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक होगा। दिनांक 23 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। उम्मीदवारों के नाम वापस लिए जाने का समय पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक रहेगा। उम्मीदवारों की अंतिम नामांकन सूची का प्रकाशन भी 23 अगस्त को अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे के मध्य रहेगा। दिनांक 26 अगस्त को प्रातः 8:00 बजे से अपराह्न 1:00 बजे तक मतदान कार्य चलेगा और 27 अगस्त को मतगणना एवं चुनाव परिणामो की घोषणा तथा विजयी उम्मीदवारों को शपथ दिलाने का कार्य संपन्न होगा।

Author