Trending Now












बीकानेर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील से बज्जू क्षेत्र के चारणवाला के शिक्षकों ने संपर्क किया और बताया कि पिछले डेढ़ महीने से हमारे को वेतन नहीं मिल रहा है । पीओ विद्यालय के अधीन पद रिक्त है और पीओ का पद रिक्त होने के कारण और किसी को भी 3 का पावर नहीं दिया गया जिसके कारण जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं किया गया। इस प्रकार चारणवाला पीओ क्षेत्र के अंतर्गत 24 विद्यालय के 80 अध्यापकों का वेतन रुका हुआ है। इस संदर्भ में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश सलाहकार मंडल के अध्यक्ष सुभाष आचार्य ने CBEO रामगोपाल शर्मा से संपर्क किया और उनको इस संबंध में अपनी चिंता व्यक्त की । CBEO श्री शर्मा ने आश्वासन दिया और कहा कि मैं जल्द ही इस संदर्भ में व्यवस्था करके इन अध्यापकों का वेतन जारी करवाता हूं और निकट भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के सुभाष आचार्य,यतीश वर्मा,आनंद पारीक,गोविंद भार्गव, अंजुमन आरा,भंगा सिंह यादव,रामरतन उपाध्याय आदि ने श्री रामगोपाल शर्मा CBEO बज्जू के इस आश्वासन से आशा करता है कि शीघ्र ही चारणवाला क्षेत्र के विद्यालयों का वेतन जारी कर दिया जाएगा और पूरे क्षेत्र में शिक्षकों के वेतन संबंधी समस्या भविष्य में नहीं आने दी जाएगी।

Author