Trending Now




बीकानेर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित करने की मांग को लेकर गुरुवार को बीकानेर बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने वर्क सस्पेंड रखते हुए प्रोटेस्ट डे मनाया। बार एसोसिएशन के दोनों धड़ों ने अलग अलग प्रदर्शन कर जिला क लक्टर को ज्ञापन सौंपा। एक धड़े के अध्यक्ष सुरेन्द्रपाल शर्मा व दूसरे धड़े के अध्यक्ष विजय शर्मा की अगुवाई में सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया कि वर्ष 2009 की आमसभा में लिए गए निर्णय के मुताबिक अधिवक्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट पहुंच विरोध प्रदर्शन किया। जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए बीकानेर में हाईकोर्ट की बैंच खोलने की मांग रखी। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि बीकानेर में वर्ष 1922 से लेकर 1950 तक बीकानेर हाईकोर्ट अस्तित्व में थी। किंतु बाद में एकीकृत राजस्थान के बाद इसको हटा दिया गया था। जिसके कारण अधिवक्ताओं व परिवादियों को खासा परेशानी हो रही है। इन्होंने एक बार फिर बीकानेर में राजस्थान उच्च न्यायालय की बैंच स्थापित किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में एड अजय पुरोहित,सतपाल साहू,हनुमान विश्नोई,रक्षपाल विश्नोई,किशन सांखला,विनोद पुरोहित,सुधीर श्रीमाली,हरीश ओझा,किशन साध,मनीष कुमार व्यास,अमन लांबा,नवनीत नारायण व्यास आदि मौजूद रहे।

Author