Trending Now












बीकानेर,वैदिक संस्कृत शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राज्य सरकार द्वारा संस्कृत दिवस पर संस्कृत युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित होने पर बीकानेर के सर्वधर्म एकता के प्रतीक बीकानेरी गंगा जमुनी तहजीब को बरकरा रखते हुए शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा का सम्मान (एजाज) आज बीकानेर मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शास्त्री जी को शॉल, माला, श्रीफल व सम्मान पत्र भेंट किया गया।

इस अवसर पर शास्त्री ने कहा कौमी एकता के लिए बीकानेर सम्पूर्ण भारत में एक मिशाल है यहां सभी धर्म के लोग एक दूसरे को सहयोग करते है और हमेंशा सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखते है।
एन. डी कादरी ने कहा की शास्त्री जी ने बीकानेर का गौरव बढ़ाया है इनके सम्मान से छत्तीस कौम को प्रेरणा मिलेगी।
जाकिर नागौरी ने कहा कि प.गायत्री प्रसाद जी हमेशा मानव कल्याण एवं संस्कृत वैद्विक शिक्षा के लिये युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है।
इस प्रोग्राम मे पार्षद मोहम्मद असलम, एडवोकेट असरफ उस्ता, अकरम नागौरी, नजरूल इस्लाम, मास्टर मंसुर अली, एडवोकेट मोहम्मद असलम, मेहताब दमामी, शकील स्टार नेता, हसन अली खिलजी, एडवोकेट समशाद अली, मोहम्मद हुसैन (पप्पु), सोनू पठान, निहाद हुसैन, गुलाब हुसैन आदि सभी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने माला पहनाकर उनका सम्मान व अभिनन्दन किया।

Author