Trending Now












बीकानेर,हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य सोसाइटी, राजस्थान की ओर से बीकानेर शहर में आगामी 29 अगस्त को रन फॉर फिट बीकाणा एक मैराथन का आयोजन किया जायेगा.

एकलव्य सोसाइटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने बताया कि रन फॉर फिट बीकाणा मैराथन के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है. बुधवार को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन व जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से एकलव्य सोसाइटी के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की. एकलव्य सोसायटी के अध्यक्ष दानवीर सिंह भाटी ने संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर से आग्रह किया कि ” रन फॉर फिट बिकाणा ” कार्यक्रम में बीकानेर जिला प्रशासन का सहयोग अत्यंत जरूरी है. इस पर संभागीय आयुक्त व जिला कलेक्टर ने खेलो से जुड़े इस महत्वपूर्ण आयोजन में जिला प्रशासन के पुरे सहयोग का भरोसा दिलाया,

भाटी ने बताया कि पिछले वर्ष भी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर बीकानेर में रन फॉर फिट बिकाणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था व इस मौके पर बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का सम्मान भी किया गया था,

भाटी ने बताया कि 29 अगस्त खेल दिवस के मोके पर बीकानेर के डॉक्टर करणी सिंह स्टेडियम से सुबह इस मैराथन का आगाज होगा जिसमें बीकानेर के सभी खेलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, इस आयोजन का प्रमुख उद्देश्य बीकानेर में खेलों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़ाना है व बीकानेर के लोगों को सेहत के प्रति जागरूक करना है

Author