Trending Now




बीकानेर,जालोर के सुराणा गांव की नीजि स्कूल में दलित छात्र इन्द्र कुमार मेघवाल मौत को लेकर प्रदेशभर में भडक़े आंदोलनक की लपटें मंगलवार को बीकानेर में उठती दिखाई दी। यहां बसपा और दलित संगठनों ने कलक्टरी में विरोध प्रदर्शन कर मृतक के परिजनों को पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता के अलावा परिवार के एक जने को सरकारी नौकरी और दोषी शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर सीएम अशोक गहलोत को ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा कि देश को स्वतंत्र हुए 75 साल हो गए, लेकिन आज भी हमें छुआछूत का सामना करना पड़ रहा है। पानी की मटकी को हाथ लगा देने से इंद्र कुमार के साथ की गई मारपीट सामंतवादी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही मांगों का समाधान नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में आंदोलन शुरू किया जाएगा। बसपा के जिला प्रभारी अताउल्ला, जिलाध्यक्ष प्रताप की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन करने वालों में रवींद्र कुमार, सुरजाराम, मनोज कुमार, फैजल खान, अशोक कुमार, पवन ओझा, पेमाराम समेत अनेक पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं डॉ अंबेडकर अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन (अजाक) के जिलाध्यक्ष डॉ. कालूराम पडि़हार की अगुवाई में विरोध करने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने घटना की कड़े शब्दो में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की घटनांए किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। अगर पीडि़त परिवार की मांगे नहीं मानी गई तो अजाक की ओर से प्रदेशव्यापी स्तर पर आंदोलन चलाया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में संगठन के प्रवक्ता मदन मेघवाल समेत अनेक पदाधिकारी शामिल थे।

Author