Trending Now












बीकानेर,लंपी ने गांव में मचाया उत्पात पंचायतों की मदद करें सरकार  ने गांव में मचाया उत्पात पंचायतों की मदद करें सरकार ।लम्पी रोग से पीड़ित गोवंश की संख्या लगातार बढ़ रही है और ग्राम पंचायतों के पास इससे निपटने के लिए कोई संसाधन नहीं है अभिनव राजस्थान पार्टी व राष्ट्रीय मानवाधिकार एव आर टी आई जागरूकता संगठन भारत ने संयुक्त रूप से पंचायत समिति में अधिकारियों तथा प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा को मुख्यमंत्री के नाम पत्र देते हुवे ग्राम पंचायतों की मदद करने की पुकार की है संगठन के जिला अध्यक्ष तथा अभिनव राजस्थान पार्टी के सदस्य श्रवण सिंह पुंदलसर ने कहा कि गांव में फैलते लंपि रोग से पशुपालक बुरी तरह से परेशान हो रहे हैं और आर्थिक रूप से उनकी कमर टूट रही है। ऐसे में पत्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बाबत सिघ्र फैसला लेकर पशुपालकों को राहत देने की मांग की गई है। संगठन के तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई ने मांग की है कि सरकार पशुपालन विभाग में रिक्त पदों को भरे, ग्राम पंचायतों को उनका मूल कार्य खेती, पशुपालन और कुटीर उद्योगों के विकास से जोड़ा जाए जिससे सही अर्थो में आदर्श रूप में कार्य कर सके। इस दौरान हाजिर रहे संगठन तथा अभिनव पार्टी के सदस्य केसू सिंह, भुराराम, हरिराम, जेतराम,बीरबलराम, तारुराम, महावीर सिंह, दुर्गा सिंह, छोटू सिंह, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे

Author