Trending Now




खारड़ा,जिले के समिपवर्ती गांव खारड़ा में गोवंश में फैली महामारी लंपी से बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई दवाई नहीं मिल रही है पर आवारा गोवंश के लिए युवा कार्यकर्ता एवं छात्र भी आगे आ रहे हैं आपणी सेवा समिति के अध्यक्ष पीराराम ज्याणी ने एवं अन्य साथियों द्वारा रविवार को 200 के लगभग गायों पर छिड़काव किया गया एवं देसी इलाज काढ़ा बनाकर दिया गया बीमारी को रोकने के लिए जन जागरूकता की और सरकार से दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही,
गांव में स्वस्थ आवारा पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम में गांव के नौजवान युवा साथी भी शामिल हुए जो इस प्रकार है राकेश सरस्वत, तेजाराम गोदारा, नरपत सिंह राजपूत, वीकसा राजपूत, रामकिशन स्वामी, नोरंगलाल जाखड़, हनुमान गोदारा, अशोक गोदारा, रामनिवास सारण, अरुण सिंह डॉक्टर, भंवरलाल नायक, पप्पू राम नाई, रामनिवास नाई, लिछीराम सुथार, श्याम सारस्वत, महेंद्र सारस्वत, शंकर फौजी, अजीत सिंह, लीलाधर नायक, गोविंद सरस्वत, घनश्याम सरस्वत, कालूराम मुंड, मांगीलाल जाखड़, एवं युवा शक्ति डॉक्टर टीम का सहयोग रहा।

Author