बीकानेर, राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ द्वारा फोर्ट स्कूल मैदान में आयोजित स्वाधीनता दिवस रैली में सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई ।
समारोह में मुख्य अतिथि देवेंद्र बिश्नोई (पुलिस अधीक्षक एसीबी) एवं विशिष्ट अतिथि ए एच् गौरी (अतिरिक्त संभागीय आयुक्त बीकानेर), राजेन्द्र जोशी (सहायक स्टेट कमिशनर), अरविंद व्यास (सयुंक्त निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर) थे । समारोह की अध्यक्षता प्रधान राजेश चुरा ने की । मानमहेंद्र सिंह भाटी ( सहायक राज्य संग़ठन आयुक्त स्काउट) , सुयश लोढा (सहायक राज्य संग़ठन आयुक्त), पूर्व राज्य संग़ठन आयुक्त (गाइड) संतोष निर्वाण, उपप्रधान केसरी चन्द सुधार, पूर्व सहायक राज्य संग़ठन आयुक्त घनश्याम व्यास, सहायक लीडर ट्रेनर घनश्याम स्वामी आदि ने शिरकत की ।
समारोह में गार्ड ऑफ ऑनर, झंडारोहण, सलामी, राष्ट्रगान उपरांत कब बुलबुल स्काउट गाइड रोवर रेंजर द्वारा देशभक्ति गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए। पिरामिड प्रदर्शन, याता यात सुरक्षा पर नाटिका आदि प्रस्तुत किये गए । महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के स्काउट गाइड ने अमित चौधरी और नीलम यादव के नेतृत्व में बैंड वादन किया ।
राजेंद्र जोशी ने 18 वी राष्ट्रीय जंबूरी के लिए सबको आमंत्रित किया। पूर्व में डॉ विजयशंकर आचार्य ने सबका स्वागत उधबोदन दिया। अरविंद व्यास ने शिक्षा विभाग के द्वारा गतिविधि को ओर प्रभावी करने के लिए संदेश दिया। प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर रमेश हर्ष ने स्थानीय संघ के सभी कार्यकर्ताओं को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं दी।
सचिव भुवनेश्वर साध द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंडल सचिव देव आनंद पुरोहित, भंवरी देवी, राजेन्द्र बेनीवाल, अशफ़ाक कादरी, जयवीर सिंह, रमेश मोदी, संतोष रंगा, हनुमान दान, भवानी शंकर, विजय सिंह, रामेश्वर मारू, प्रभुदयाल गहलोत , चंचलबाला चौधरी , मांगीलाल सुथार , राजश्री मांकड, पंकज भटनागर, आनद स्वामी , आनंद व्यास, राकेश शर्मा , रविप्रकाश चाहर सहित बीकानेर के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड ने सक्रिय सहभागिता की । इससे पूर्व स्थानीय संघ बीकानेर के रोवर रेंजर ने जसवंत सिंह राजपुरोहित सीओ स्काउट के नेतृत्व निर्देशन में जिला स्तरीय मुख्य समारोह करणी सिंह स्टेडियम में एवं जिला कलेक्टर कार्यालय , संभागीय आयुक्त कार्यालय , नगर विकास न्यास कार्यालय में राष्ट्रीय गान सलामी सहित कार्यक्रम में भाग लिया। गणतंत्र दिवस समारोह का संचालन जसवंत सिंह राजपुरोहित सी ओ स्काउट द्वारा किया गया।