Trending Now




बीकानेर,राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रांत की ओर से स्वाधीनता के 75 वर्ष पर आयोजित स्वराज का अभिनंदन ध्वज का वंदन कार्यक्रम खाजूवाला के बीएसएफ मैदान में समापन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ।

इससे पूर्व सेविका समिति ने दिनांक 13 अगस्त को जैसलमेर जिले के तनोट स्थित ,बबलियान चौकी से इस ध्वज वंदन कार्यक्रम का आरंभ उद्घाटन समारोह के साथ किया। जहां कंपनी कमांडर महोदय को राष्ट्रध्वज भेंट कर  रक्षा सूत्र बांधकर साहित्य प्रदान किया गया।

दो दिवसीय इस कार्यक्रम में राष्ट्र सेविका समिति की 75 सेविकाए, चयनित 75 सीमा चौकियों/पोस्ट पर प्रत्यक्ष गई ।
इन 75 चौकियों में क्रमशः जैसलमेर की 40 बीकानेर की 20 व श्रीगंगानगर की 15 चौकियां/पोस्ट चयनित की गई।

6 समूहो के रूप में अलग अलग सभी चौकियों पर 13-14 अगस्त में जाकर राष्ट्र ध्वज प्रदान, रक्षा सूत्र बंधन, साहित्य स्मृति चिन्ह भेंट का कार्य, राष्ट्रगान के साथ संपन्न किया गया।

15 अगस्त को खाजूवाला में बीएसएफ मैदान में  समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जहां बीएसएफ के महानिरीक्षक ,उपनिरीक्षक बीकानेर जिला कलेक्टर सहित अनेको गणमान्य जन सम्मिलित हुए।
राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाएं 75 मीटर का तिरंगा लेकर इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं। जहां राष्ट्र सेविका समिति जोधपुर प्रांत की प्रांत कार्यवाहिका डॉ• सुमन रावलोत ने समिति व समिति के इस दो दिवसीय ध्वज का वंदन कार्यक्रम की जानकारी दी।
राष्ट्र सेविका समिति की सेविकाओं ने सभी उपस्थित सीमा सुरक्षा अधिकारियो एवं गणमान्य जनों को रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन संदेश तथा तिरंगा ध्वज प्रदान किया।
ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात स्मृति चिन्ह ,साहित्य भेंट करते हुए, डॉ सुमन रावलोत ने बीएसएफ को धन्यवाद देते हुए दो दिवसीय ध्वज का वंदन कार्यक्रम में सर्वत्र सहयोग तथा मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया

बीएसएफ के महानिरीक्षक ने इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति को स्मृति चिन्ह प्रदान किया

Author