Trending Now




बीकानेर,स्वतंत्रता दिवस पर इस आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया है। इस मौके पर शहर से लेकर गांव ढाणियों तक राष्ट्रभक्ति के रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। सुबह ध्वजारोहण से शुरू हुआ आयोजनों का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। शैक्षणिक और सामाजिक संस्थाएं तो आजादी के जश्र में रंगी हुई नजर आई। इस मौके पर बजरंग धोरा के पास पांडू टेक्नों विद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के बाद रंगारंग कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों ने राष्ट्रभक्ति के गीतों और कविताओं की प्रस्तुतियां दी। समाजसेवी महावीर नाथ के मुख्य आतिथ्य और त्रिलोक चंद भाकर की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में मनफूल धत्तरवाल,भीमनाथ,महावीर स्वामी श्रवण चाडी,भजन लाल,किसन मुण्ड,दर्शन सिंह समेत अनेक प्रबुद्धजन विशिष्ठ अतिथि के रूप मे शामिल हुए। समारोह में स्कूल में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मानित किया गया ।

Author