बीकानेर, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल परिसर में 75वां स्वतंत्रता दिवस आजादी का अमृत महोत्सव समारोह अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़ के नेतृत्व मे मनाया गया
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि बसंत जी नौलखा उद्योगपति
महावीर सिंह शेखावत उद्योगपति थे विशिष्ट अतिथि राजेंद्र पंवार उपमहापौर नगर निगम बीकानेर प्रमोद सिंह शेखावत (पार्षद) विरेंद्र करल (पार्षद) धनराज सोलंकी (पार्षद)
रवि पुगलिया (पत्रकार) सभी ने मिलकर झंडारोहण किया राष्ट्रीय गान का गायन किया गया आजादी के इस मौके पर
कन्हैयालाल बोथरा ने कहा स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताते हुए कि भारत माता के सैंकड़ों सपूतों के बलिदान से हमें यह पर्व मनाने का अवसर मिला है उपमहापौर ने कहा
देश की एकता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हमें मिलजुलकर कार्य करना होगा
संरक्षक कन्हैयालाल कल्ला
(कान्नू महाराज) नरपत सिंह सेठिया अंकिता माथुर ने कहा कि यह अवसर भारत की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करने का है
आजादी के दीवानों ने देश के प्रति अपना कर्तव्य निभाया हमें अपने कर्तव्यों की अनुपालना कर उन वीरों के प्रति सम्मान प्रकट करना चाहिए
अध्यक्ष रघुराज सिंह राठौड़
ने आये हुए अतिथियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा सभी का स्वागत किया मंच का संचालन रवि पुगलिया ने
किया आज के कार्यक्रम में
ईश्वरचंद बोथरा हेतराम गौड़ अनिल सोनी (झूमर सा) मनोज सोलंकी श्रीलाल जी व्यास विनोद भोजक महावीर सिंह चारण वेदप्रकाश अग्रवाल संतोकचंद्र मुसरफ राजेश गोयल रतनलाल सोमाणी रविंद्र जोशी गोपीकिसन गहलोत बाबूलाल गहलोत गोविंद सिंह कच्छावा सतीश पुरोहित किसन जोशी सुशील शर्मा रिषि धामू जतिन यादव महावीर प्रजापत सुमति कुमार डागा
लक्ष्मी नारायण पंचारिया मोहनलाल राठी सचिन भाटिया चंपक यादव दिलीप मोंगा प्रदीप बादलानी धीरज चौपड़ा शिवचरण शर्मा केसरी सिंह
जुगल सिंह विनोद भोजक ओमप्रकाश भादाणी मुक्ता तैलंग
अंकिता माथुर सुशील यादव व गणमान्य लोग मौजूद थे