चुरू। जिले के सादुलपुर थाना क्षेत्र में हुये डबल ब्लाइन्ड मर्डर मय डकैती का पर्दाफाश कर छह थानों की पुलिस, डीएसटी व साईबर सैल ने 24 घण्टों के अंदर के 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर लुटे गई रेवड में से 35 बकरे व बकरियां बरामद कर ली है। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन भी जब्त किया गया है। एसपी नारायण टोगस ने बताया कि राजगढ से चार किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे 52 के नजदीक गगोर गांव में विजय कुमार राहड़ के खेत मे कृष्ण कुमार राहड़ निवासी लम्बौर बडी़ एवं राजेश बाजिया निवासी ढंढाल लेखू एक झोंपडा़ बनाकर एक माह से लगभग 125 बकरे -बकरी चराते थे। शनिवार की रात अज्ञात जनों ने सोते हुए दोनों के सिर मे धारदार हथियार से निर्दयता पुर्वक हत्या कर दी तथा लगभग 5 दर्जन बकरे-बकरियां चौपहिया वाहन में भरकर ले गये। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गई। सैकडो़ की तादाद मे लोग एकत्रित हो गये। घटना की गम्भीरता को देखते हुये एसपी नारायण टोगस तुरन्त घटना स्थल पर पहुचें ओर लोगों को शांत किया। सादुलपुर थाने पर स्टे कर मौके पर एएसपी योगेन्द्र फौजदार व नीरज पाठक तथा सीओ राजगढ़ बृज मोहन असवाल व सीओ तारा नगर ओम प्रकाश गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी राजगढ गुर भूपेन्द्र सिह, थानाधिकारी हमीरवास स ंजय पुनिया, थानाधिकारी सिद्वमुख कृष्ण कुमार, थानाधिकारी दुधवाखारा रामविलास विश्नोई, थानाधिकारी साहवा सुरेश कुमार, थानाधिकारी रतन नगर सुरेन्द्र राणा व डीएसटी व साईबर टीम के चुनिंदा पुलिसकर्मियों की विशेष टीम गठित कर स्वयं मॉनिटर किया।। गठित टीमों को अंबाला, अमृतसर, दिल्ली, भटिण्डा, सीकर नवलगढ, बीदासर, चूरु सभी जगहो पर बकरा मण्डियों में भेजा गया व हर जगह संभावित टोल, होटल , ढाबा, दूकान आदि के सीसीटीवी कैमरा के फूटेज चैक करवाये गये। इसी दौरान एसआई राजेन्द्र सिह व एएसआई जोगेन्द्र सिंह मय टीम ने इस घटना से सम्बधित महत्वपूर्ण आसुचनाए स ंकलित की। आसुचनाओ को एक सूत्र मे पिरोते हुये एसपी टोगस के निर्देश पर थानाधिकारी साहवा सुरेश कुमार मय टीम ने 06 आरोपियों को लुटे गये रेवड के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त सुनिल पुत्र राजकुमार ओड निवासी बैहबलपुर फतेहाबाद हरियाणा, सुखदेव सिंह पुत्र रमेश ओड निवासी संधा सर्दुलगढ, विश्वास पुत्र ओमप्रकाश बिश्नोई निवासी महमुपुर हरियाणा, कमल पुत्र हेतराम मेधवाल निवासी खजूरी पुलिस थाना भूना हरियाणा, विष्णु पुत्र रामहित निवासी खजूरी विश्नोईयान थाना बण्डा हरियाणा तथा सुनिल पुत्र बनवारी ओड निवासी संधा सर्दुलगढ है।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक