बीकानेर,रेणु शर्मा ने अपने 1200 CC की बाइक पर 2000 किमी की यात्रा कर 1000 लोगों से मुलाकात की और 100 महिलाओं को किया सम्मानित
महिला सशक्तिकरण की मिशाल महिला बाइक राइडर राजस्थान ,पंजाब, हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में 2000 किलोमीटर की यात्रा पर रेणु शर्मा ने बताया उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए 2000 किमी की सवारी की । इस यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली लगभग 100 महिलाओं को सम्मानित किया। जरूरतमंद महिलाओं को अपने कौशल को ऑनलाइन कैसे किया जा सकता है इसके लिए उन्हें मुफ्त ऑनलाइन व्यापार परामर्श प्रदान किया जाएगा। जरूरतमंद लगभग500 महिलाओं को मुफ्त स्वच्छता किट वितरित की जाएगी । रेणु शर्मा ने बताया की मिशन को पूरा करने के लिए 1000 लोगों से मिलने के लिए 2000 किमी की यात्रा की। जयपुर में चोर्डिया सिटी कमला नेहरू नगर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 महिलाओं को सम्मानित किया और जयपुर में +250 किट वितरित की और जयपुर से हरियाणा और पंजाब की दिशा में सवारी शुरू की। वहां और अधिक हाइजीन किट वितरित की और साथ बीकानेर जोन की यात्रा की । महिलाओं को किट वितरित की गई और महिला सशक्तिकरण के बारे में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए आह्वान किया गया। महिलाओं को स्वावलंबी बनने के प्रेरित किया गया।