Trending Now












बीकानेर,श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक पौषधशाला में रविवार को गौतम लब्धि महापूजन साध्वी सौम्यप्रभा, साध्वी सौम्यदर्शना व साध्वी अक्षयदर्शना की निश्रा में किया गया। संघ के अध्यक्ष रिखबचंद सिरोहिया ने बताया कि 30 महिलाओं द्वारा 28 दिवसीय गौतम लब्धि तप किए गए। गौतम लब्धि महापूजन तपस्वियों द्वारा मुम्बई से पधारे विधि संस्कारक प्रवीण भाई के सान्निध्य में सम्पन्न किया गया। आयोजन का संचालन करते हुए जितेन्द्र कोचर ने बताया कि माँ सरस्वती, माँ लक्ष्मी व गौतम लब्धि के साथ ही आगम पूजन किया गया। कार्यक्रम में महेन्द्र कोचर, रौनक कोचर व अमित कोचर ने भजनों की प्रस्तुति दी। साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि चातुर्मास अवधि में जप, तप व पुण्य कार्यों की महत्ता रहती है। गौतम लब्धि पूजन की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि 28 प्रकार की लब्धियां इस तप व पूजन से मिलती हैं। आज की संघ पूजा का लाभ मोहनलाल माणकचंद शांतिलाल अजय कुमार सेठिया परिवार रहे।

यह बने लाभार्थी
संघ के जितेन्द्र कोचर ने बताया कि गौतम लब्धि महापूजन के लाभार्थी तपस्वी बहनें रहीं तथा एकासने का लाभ चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी मूलचंद पुष्पा देवी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी परिवार द्वारा लिया गया। गौतम लब्धि कलश के लाभार्थी मोहनलाल माणकचंद शांतिलाल अजय कुमार सेठिया परिवार रहे। लक्ष्मीमाता पूजन के रिखबचंद सिरोहिया परिवार तथा सरस्वती माता पूजन का लाभ रामरतन कोचर परिवार द्वारा लिया गया

Author