Trending Now




बीकानेर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे शहर के शिखर एमपी नगर सिंगर कल्ब द्वारा रविवार को बीकानेर के पुलिस लाईन चौराहे के पास शिखर द कैरियर एकेडमी हॉल मे देश भक्ति गीतों की शाम-वीर शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस देश भक्ति कार्यक्रम के मुख्यमंत्री उधोगपति अरूण छाबडा, विशिष्ट अतिथि राजीव मितल,त्रिभुवन उपाध्याय, मधुसूदन शर्मा थे।
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारो ने एक से बढकर एक देशभक्ति गीत गाये, जिनमें सुरेश  मदान ने मेरा कर्मा तू,मेरा धर्मा तू सब कुछ मै,मैरा सब कुछ तू हम्म आ आ, कमल श्रीमाली द्वारा संदेशे आते हैं, हमें तड़पाते हैं
तो चिट्ठी आती है तो पूछे जाती है के घर कब आओगे
के घर कब आओगे लिखो कब आओगे के तुम बिन ये घर सूना सूना है, हरीष शर्मा ने कर चले हम फ़िदा जान-ओ-तन साथियों अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
साँस थमती गई नब्ज़ जमती गई
फिर भी बढ़ते कदम को न रुकने दिया
कट गये सर हमारे तो कुछ ग़म नहीं
सर हिमालय का हमने न झुकने दिया
मरते मरते रहा बाँकापन साथियों, अब तुम्हारे, अन्य कलाकारों मे मनीष बावेजा, नरेन्द्र सिंह शेखावत, राजेश पांडे, शुभेंदु अग्निहोत्री, कुमार महेश, दलजीत सिंह ,जावेद अली, अंकुर नागपाल, गोगी शर्मा, त्रिलोक सोनी,महेश खत्री, हितेंद्र व्यास, अंजु अनेजा, प्रवीण कटारिया, निरज सक्सेना एवं तेजु गिल द्वारा देश भक्ति गीत पेश किये गए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरूण छाबड़ा ने कहा कि इस शिखर संस्थान ने हमेशा से छात्र छात्राओं को शिखर पर पहुंचाया है आज राजस्थान ओर पूरे भारत मे शिखर संस्थान निकले बच्चे परचम लहराया रहे हैं।

Author