Trending Now












बीकानेर,पापड़ भुजिया एवं मिठाई के व्यवसायी जब तक एक साथ नहीं आएंगे तब तक हम हमारे कंपीटीटर्स उद्योग से डिफीट खाते रहेंगे। ये विचार मुंबई से आए एफएसएनएम के फाउंडर एंड डायरेक्टर फिरोज एच नकवी ने एफएसएनएम की पापड़ भुजिया एवं मिठाई के व्यापारियों के साथ सोमवार को होटल बसंत विहार में आयाेजित मीटिंग में प्रकट किए। उन्होंने कहा कि हमारे इस उद्योग को जीवित रखने के लिए हमें एक होना ही पड़ेगा अन्यथा सरकार द्वारा जाने अनजाने में बनाए गए कानून हमारे उद्योगों को समाप्त करने के लिए तैयार बैठा है। छाेटे उद्योगों को इस योग्य बनाया जाना चाहिए कि वे अपना माल एक्सपोर्ट कर पूरे भारत में बेच सके। इसके साथ सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलें। भीखाराम चांदमल के आशीष अग्रवाल ने कहा कि ग्राहक को बेटर प्रोडक्ट पहुचाने के लिए अापस में समन्वय रखना होगा। हमें एक जुट होकर हमारी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाना चाहिए। बीकानेर पापड़ भुजिया मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष वेद प्रकाश अग्रवाल ने भुजिया पापड़ मिठाई उद्योगों के समक्ष आ रही परेशानियां जिसमें जीएसटी से संबंधित एवं पॉल्यूशन बोर्ड से संबंधित एवं फूड डिपार्टमेंट से संबंधित समस्याओं से व्यापारियों को अवगत करवाया। कार्यक्रम का संचालन संदीप अग्रवाल ने किया। मीटिंग में बीकाजी ग्रुप के दीपक अग्रवाल, अजय सेठिया, संदीप सेठिया, श्रीगणेश बोथरा, वीरेंद्र भंसाली, किसन गहलाेत, जय अग्रवाल, विनित अग्रवाल, अनिरुद्ध अग्रवाल, रमेश सिंघी, विपिन अग्रवाल, रामदेव दइया, रविन्द्र, ऋषिमाेहन जाेशी, चिमनलाल अग्रवाल, पवन जैन, सचिन भाटिया, प्रवीण शर्मा अादि शामिल हुए।

Author