
बीकानेर,राष्ट्रीय लोक अदालत, बीकानेर मे भारतमाला सड़क परियोजना मे हुई भूमि अवाप्ति के 19 रेफरेंस प्रकरणों का आपसी राजीनामे से निस्तारण हुए। पीठासीन अधिकारी अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या – 01 एवं वैकल्पिक विवाद निवारण अधिकरण के माननीय सदस्य की उपस्थित मे भारतमाला के अधिवक्ता गुलाब चन्द मारू, एडवोकेट अशोक भाटी और किसानो के पैरोकार एड. राजेंद्र कुमार नायक के प्रयासों से 19 मामलों का आपसी सहमति से लोक अदालत की भावना से अंतिम निपटारा हुआ।