Trending Now












बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार दिनांक 13.08.22 को रेलवे ऑडिटोरियम , बीकानेर में देश भक्ति गीतों के गायन का कार्यक्रम ” *एक शाम शहीदों के नाम”* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कार्यक्रम में रेलवे सांस्कृतिक दल के गायक कलाकारों एवं आमंत्रित कलाकारों ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियों के साथ मां सरस्वती और भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक के साथ श्री एन के शर्मा अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन), श्री एसएस चौहान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा), श्री सुरेन्द्र सिंह बारहट वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, मंडल के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिजन उपस्थित रहे। गीत प्रस्तुत करने वालों में दीपिका प्रजापति- वंदे मातरम, आकाशदीप गुप्ता- वतन पर जो फिदा होगा, एम रफीक कादरी- ए वतन ए वतन, अंजय कुमार- ए मेरे प्यारे वतन, वैष्णवी श्रीमाली- ए मेरे वतन के लोगों, डॉ राकेश -छोड़ो -कल की बातें, महेश खत्री सजन रे झूठ मत बोलो, अहमद हारून- चल मुसाफिर तेरी मंजिल दूर है, देवेंद्र सिंह- वतन के रखवाले, शुभेंदु अग्निहोत्री- कर चले हम फिदा जानो तन साथियों, राजेश पांडे- होठों पर सच्चाई रहती है, एम रफीक कादरी- जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया, अहमद हारून- हम लाए हैं तूफान से किश्ती निकाल के, गानों की प्रस्तुति दी।

Author