Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मोहल्ला व्यापारियान सुभाष मार्ग पर आयोजित किया गया इस मौके पर चारों धर्मगुरुओं ने झंडारोहण व देश भक्ति गीतों की धुन से माहौल खुशनुमा हो गया सनातन धर्म के धर्म गुरु पंडित महेश कुमार व्यास मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अब्दुल वाहिद अशरफी सिख समाज के धर्मगुरु जगजीत सिंह बावा व गुरु गुरविंदर सिंह भाटिया फादर थॉमस वाल्मीकि समाज से मुकेश राजस्थानी वूलन उद्योग संघ की ओर से कमल जी कल्ला रामपुरा व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक अरोड़ा साहित्यकार डॉक्टर शरद केवलिया अनिल व्यास महेंद्र अचार्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे । धर्म गुरुओं द्वारा झंडारोहण कर सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान वह वंदे मातरम गाया गया।

तत्पश्चात देश भक्ति गीत बीकानेर की मशहूर कलाकारो द्वारा अनवर अजमेरी ,अहमद हारुन कादरी, मोहम्मद रफीक, ख्वाजा हसन, शैलेंद्र चौहान द्वारा सुनाये गये ,सभी धर्म गुरुओं ने संबोधित करते हुवे कहा देश पहले धर्म बाद में है कोई भी धर्म जाती पाती भेदभाव का संदेश नहीं देता है बल्कि एकता का संदेश देता है हमारा देश एक रहे यह हम सब की दुआएं हैं ।
इस मौके पर इमरान लोधी डॉ मिर्जा हैदर बैग पार्षद रमजान कच्छावा पार्षद प्रफुल्ल हटीला वसीम फिरोज अब्बासी अब्दुल वाहिद सुनील गेघर यूनुस खान नंदलाल जावा बलवेशचावरिया इरफान कल्लरआदि अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया ।
हाजी मकसूद अहमद ने आए अतिथियों का अपनी ओर से और मोहल्ला व्यापारियान की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया और अपने संबोधन में कहा हमारी इरादे नेक होने चाहिए हमारी ताकत को कोई नहीं तोड़ सकता देश पहले पार्टी बाद में हमे
अपने देश के प्रति वफादार रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर हमें तन मन धन से और जान निछावर करने के लिए तैयार रहना चाहिए आज के दिन हम सभी शहीदों को नमन करते हैं ।
प्रोग्राम का संचालन डॉक्टर नासिर जैदी द्वारा किया गया ।

Author