बीकानेर,आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गई। शहर के चारों प्रवेश मार्गों से रवाना होकर लगभग एक हजार मोटर साइकिल धावक जूनागढ़ के आगे पहुंचे, जहां भारत माता की जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया। हाथों में तिरंगा लहराते इन मोटर साइकिल धावकों ने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे जोश और उत्साह के साथ मनाने का संदेश दिया। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन और पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने भीनासर चैक पोस्ट से मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व किया। मोटर साइकिल धावकों का यह पहला जत्था यहां से जैन कॉलेज, गोगागेट, रेलवे स्टेशन, कोटगेट से सार्दुल कॉलोनी होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। इसी प्रकार दूसरा जत्था महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से करमीसर फांटा, पूगल फांटा, कोठारी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन, भुट्टों का चौराहा से कीर्ति स्तम्भ होत हुए जूनागढ़ पहुंचा। तीसरा जत्था वृंदावन एनक्लेव कॉलोनी गेट से रवाना हुआ, जो हल्दीराम प्याऊ, डूंगर कॉलेज, म्यूजियम चौराहा, कलक्ट्रेट होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। वहीं चौथा जत्था बीछवाल टी पाइंट से रवाना होकर एसकेआरएयू, पुलिस मोटर ड्राइंिवग स्कूल, रोडवेज बस स्टेंड, चौधरी भीमसेन सर्किल से होते हुए जूनागढ़ पहुंचा। चारों मार्गों से मोटर साइकिलों से जूनागढ़ के आगे पहुंचने पर माहौल देशभक्तिमय हो गया। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने कहा कि देश को आजाद करवाने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले देशभक्तों के प्रति कृतज्ञता की भावना आजादी के अमृत महोत्सव की मूल भावना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक देशवासी इस अवसर पर संकल्प लें कि देश के विकास में अपना सकारात्मक योगदान देंगे। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव हम सभी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इसका भागीदार बनना हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव यशपाल आहूजा, अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जुगल किशोर माथुर, जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुरेन्द्र सिंह भाटी, रामरतन धारणिया, सचिन तंवर, महेश गुप्ता, संजय पित्ती, सुरेश डूडी, सुरेन्द्र राजपुरोहित सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। इसका नेतृत्व स्काउट के विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम का संचालन गोपाल जोशी ने किया।
Trending Now
- चोरी की वारदात का खुलासा आरोपी गिरफ़्तार
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज