Trending Now












बीकानेर,पारिवारिक न्यायालय, में आज राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन के द्वौरान पारिवारिक न्यायालय स. 1, 2 एवं 3 में कुल 118 प्रकरण रखे गए जिनमें से आपसी समझाईश से ऑन लाईन व ऑफ लाईन दोनो ही तरीको से पारिवारिक न्यायालयो में कुल 75 वैवाहिक विवादों के प्रकरणों का निस्तारण किया गया। पारिवारिक न्यायालयों हेतु गठित लोक अदालत बैंच मे अध्यक्ष के रुप मे बरकत अली, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय स.2, बीकानेर एवं सदस्य बसंत कुमार आचार्य ने समझाईश की। पीठासीन अधिकारी बरकत अली, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय स. 2, बीकानेर ने बताया कि आज रखे प्रकरणो में पति पत्नि के मध्य वैवाहिक विवाद होने से एक दुसरे से पृथक पृथक निवास करते हुए जीवन यापन कर रहे थे। जिनके मध्य विभिन्न आरोपों के चलते हुए वैवाहिक विवाद न्यायालय में विचाराधीन थे। पक्षकारान के मध्य न्यायालय में लम्बित वैवाहिक विवादो में आज लोक अदालत मे समझाईश करवाई गई, जिस पर सभी ने लोक अदालत की भावना से प्रेरित होकर पुराने सब झगडो को समाप्त कर न्यायालय मे लंम्बित प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण करवाया । कई प्रकरणो में बतौर पति पत्नि सुखद दाम्पत्य जीवन व्यतीत करने के लिए परिवचन भी दिए। पक्षकारान को पीठासीन अधिकारी द्वारा संकल्प दिलवाया गया कि पक्षकारान के मौहल्ले, रिश्तेदारी आदि में यदि कोई वैवाहिक विवाद होगा तो ये पक्षकारान आज न्यायालय मे समझाईश में मिली सीख को मध्य नजर रखकर उनको भी अपने स्तर पर समझाकर उनके मध्य हो रहे वैवाहिक विवाद का निस्तारण करवायेगें । समझाईश के द्वौरान् न्यायालय मे इन पक्षकारान के परिवारजन भी उपस्थित रहे, उन्हे भी न्यायालय द्वारा संकल्प दिलवाया गया।

Author