Trending Now




बीकानेर, जहां देश स्वतंत्रता दिवस का अमृत महोत्सव 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहा है वही इस स्वतंत्र दिवस के साथ-साथ देश के विभाजन को भी याद दिलाने के लिए पशु चिकित्सा पशु पालन प्रसार शिक्षा विभाग द्वारा एक विभाजन विभीषिका का स्मृति दिवस के विषय पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जिसका शुभारंभ 10 अगस्त 2022 को किया गया था इस प्रदर्शनी में विभाजन के समय में देश के नागरिकों की जो हालात थे उन्हें दर्शाए गए हैं!

भारत का विभाजन अभूतपूर्व मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन की दर्दनाक कहानी है यह एक ऐसी घटना है जिसमें लाखों लोग अजनबी यों के बीच एकदम विपरीत वातावरण में नया आशियाना तक तलाश रहे थे विश्वास और धार्मिक आधार पर एक भजन की कहानी होने के अतिरिक्त इस बात की कहानी है कि कैसे एक जीवन शैली तथा बच्चों के पुराने से अस्तित्व का युग अचानक और नाक के रूप से समाप्त हो गया!

इस प्रदर्शनी में स्वतंत्रता मिलने के बाद जिस तरह से विभाजन विभीषिका हुई उस पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई गई है और इसका संचालन प्रसार शिक्षा विभाग के सेमिनार हॉल में किया जा रहा है! प्रसार शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ राहुल सिंह पाल ने बताया यह प्रदर्शनी इतिहास की विशेष जानकारी के लिए आम जनता के लिए सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अवलोकन के लिए लगाई गई है विद्यार्थी: स्कूली छात्र; आमजन इस प्रदर्शनी को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में अवश्य पधारें 14 तारीख की शाम को इसका समापन कर दिया जाएगा!
प्रचार शिक्षा विभाग के डॉ देवी सिंह राजपूत डॉक्टर नीरज शर्मा का भी इस प्रदर्शनी के संचालन में सराहनीय योगदान रहा!

Author