Trending Now












बीकानेर,राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविधालय के सर्जरी एवं रेडियोलोजी विभाग के चिकित्सकों ने BSF कैम्पस में BSF DIG श्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के निवेदन पर राजुवास के कुलपति प्रो. सतीश कुमार गर्ग के निर्देशानुसार एक दिन का ऊंटों के नेत्र चिकित्सा का कैम्प लगाया। कैम्प में विभागाध्यक्ष प्रो. प्रवीण बिश्नोई के निर्देशन में विभाग की नेत्र चिकित्सा इकाई के इंचार्ज डॉ. सुरेश कुमार झीरवाल एवं रेजिडेन्ट डॉक्टर्स डॉ. रीचा, डॉ. कनिका एवं डॉ. भावना ने अपनी सेवाएं दी। इस कैम्प में BSF के असिसटेन्ट कमाण्डेन्ट डॉ. सांवरमल बिश्नोई व उनकी टीम के सहयोग से 25 ऊंटों की आंखों का परीक्षण किया गया। डॉ. बिश्नोई ने बताया भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) अन्तर्गत सर्जरी विभाग के एक प्रोजेक्ट AINP-DIMSCA चल रहा है, जिसमें विभाग को पशुओं के नेत्र संबंधी रोगों के निदान व उपचार हेतु विभिन्न उपकरण दिए गए है। डॉ. झीरवाल ने इस कैम्प में सभी ऊंटों की आंखों में सामान्य परीक्षण, शर्मर टियर टेस्ट, फ्लोरोसिन डाई टेस्ट, फंड्स कैमरे से आंखों की आंतरिक जांच आदि परीक्षण किए। आंखों की जांच हेतु BSF कैम्पस में ही एक अस्थाई परीक्षण कक्ष बनाया ताकि मधिम रोशनी में आंखों की आंतरिक जांच की जा सके।

Author