Trending Now




नोखा गौवश में फैली बीमारी व गो सरक्षण व अन्य मांगों को लेकर प्रदेश प्रभारी हरिसिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र ओझा के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार सहायक को दिया जिस में बताया गया कि सम्पूर्ण प्रदेश के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गोवंशों व गाय माता के लम्पी संक्रमण से ग्रसित आंकड़े और मृत्यु दर अति गंभीर और सोचनीय है । इस बीमारी का ईलाज समय रहते नहीं हुआ तो महामारी का रूप लेकर जनमानस को भी प्रभावित करेगी । ज्ञापन पत्र के द्वारा आपसे निवेदन है कि हमारा संगठन जनअधिकार सेना की ओर से दिए गए निम्न मांग व सुझाव बिन्दुओं पर सम्बंधित विभागों को दिशा – निर्देश जारी कर हमें अनुग्रहित करें । जनजागृति हेतु पोस्टर विमोचन पशुपालकों को पाबंद करें कि जो ग्रसित गौवंश है उन्हें बाहर ना छोड़े । सेनेटाईजर का छिड़काव नियमित करे । कोरेन्टाईन स्थलों पर निःशुल्क उपचार व रखरखाव व्यवस्था । हाईवेज व मुख्य मार्गों पर मोबाइल डॉक्टर वेन व्यवस्था । सभी गौशालाओं का औचक निरीक्षण हो , गाय माता की हालत बहुत ही दयनीय है जिसके लिए एक टीम गठित करे । गौपालकों व डेयरी संचालकों के यहां औचक निरीक्षक हो । अपने व्यवस्था में गौ वंशों को काम में लेने वाले गाड़े चालकों के पशु यदि इस लम्पी संक्रमण से ग्रसित है , उन्हें कार्यमुक्त किया जावे । संक्रमण से ग्रसित गोवंशों के ईलाज नहीं करने वाले गौपालकों व डेयरी संचालकों पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही हो । सरकारी सभी गौशालाओं में कोरेन्टाईन व्यवस्था लागू हो तथा बीमार गौ वंशों को निःशुल्क लिया जाए । सभी सरकारी पशु चिकित्सालयों में इस लम्पी संक्रमण से सम्बंधित विशेष सुविधा उपलब्ध हो । मृत पशुओं का या तो दाह संस्कार किया जाए या गड्ढा खोदकर अन्दर डाल दिया जाए ज्ञापन प्रतिलिपि दी गई प्रधानमंत्री भारत सरकार नई दिल्ली । गृह मंत्रालय , भारत सरकार नई दिल्ली । राज्यपाल राजस्थान सरकार , जयपुर । पशुपालन मंत्री राजस्थान सरकार , जयपुर । जिला कलेक्टर महोदय । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश कोषाध्यक्ष कानाराम शर्मा अनिल विश्नोई गोपाल छीम्पा अशोक डेरू रामचन्द्र डेरु महेंद्र बेनीवाल सुरेश कड़वासरा आदि मौजूद रहे ।

Author