
बीकानेर,पूर्व विधानसभा की विधायक सुश्री सिद्धी बाईसा धरणीधर पधारे यहां वृक्षारोपण किया वहा उपस्थित लोगो ने अपनी विधायक का का स्वागत किया बाईसा ने खेल मैदान धरणीधर तलाब देखा और यहां की टीम और सरपंच साहब रामकिशन आचार्य जी के कार्यों की तारीफ की बाईसा ने कहा हमारा और आपका पुरखो का नाता हैं में बहुत खुश हूं आप सब के बीच आकर.