बीकानेर,देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी कड़ी में ख़बरमंडी न्यूज़ पोर्टल व मैट्रिक इवेंट्स भी आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक संध्या ‘राष्ट्र गाथा’ का आयोजन करने जा रहे हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ के फाउंडर व पत्रकार रोशन बाफना ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव तिरंगा थीम पर मनाया जा रहा है। राष्ट्र गाथा भी सांस्कृतिक, देशभक्ति व सामाजिक विषयों के तीन रंगों से सराबोर कार्यक्रम है। खास बात यह है कि ‘राष्ट्र गाथा’ में बीकानेर जिले की कुल तेरह स्कूलों के करीब चार सौ बच्चे प्रस्तुतियां देंगे। इसके लिए सभी स्कूलों को सांस्कृतिक, सामाजिक व देशभक्ति की अलग अलग थीम दी गई है। मैट्रिक्स इंवेट्स के फाउंडर व कोरियोग्राफर शशिराज यादव ने बताया कि सभी स्कूलों से एक एक ग्रुप हमारे द्वारा दी गई थीम पर नृत्य प्रस्तुत करेंगे। यह कार्यक्रम 13 अगस्त की शाम 6 बजे से गंगाशहर की राजकीय चोपड़ा स्कूल के ग्राउंड में आयोजित होगा। पत्रकार बाफना ने बताया कि कार्यक्रम में मंत्री भंवर सिंह भाटी मुख्य अतिथि व संभागीय आयुक्त नीरज के पवन अति विशिष्ट अतिथि होंगे। वहीं आईजी ओमप्रकाश पासवान, कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, एसपी योगेश यादव व अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम बच्चों का उत्साह बढ़ाएंगे।
संस्कृति को सहेजने और देशभक्ति जगाने वाले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ‘राष्ट्र गाथा’ के सफल संचालन में लोटस डेयरी व महावीर रांका मुख्य सहयोगी हैं। डीजे तोमर, बीकालाल स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट, नीलकमल स्टूडियो, एस आर इंवेट्स के मनीष गहलोत विशिष्ट सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वहीं जेएससी इंस्टीट्यूट, के के माइंस के नरेश पुगलिया, सत्यम कार्ड्स, समाजसेवी अमित यादव, रॉयल रजवाड़ा, रूपचंद मोहनलाल, समाजसेवी डॉ पीसी तातेड़, समाजसेवी जयकिशन भारी, एंकर विनय हर्ष, नीलकंठ टाइल्स, नगमा कलेक्शन, समाजसेवी अभिषेक आचार्य, अनिल अलंकार व स्लाइट पुरोहित सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
इसी तरह बाफना स्कूल, अरुणोदय विद्या मंदिर, संवित शिक्षण संस्थान, संस्कार प्ले स्कूल गंगाशहर, कैम्ब्रिज कॉन्वेंट स्कूल, श्री बीकानेर महिला मंडल स्कूल, संस्कार इंटरनेशनल स्कूल नोखा, श्री सार्थक एकेडमी, शिव शक्ति विद्या पीठ, आर्यन पब्लिक स्कूल, विद्या भारती स्कूल, अग्रवाल पब्लिक स्कूल व बेसिक इंग्लिश स्कूल भी राष्ट्र गाथा में अपने छात्र छात्राओं की प्रस्तुतियां करवाकर संस्कृति के संरक्षण व देशभक्ति जगाने में महत्वपूर्ण योगदान देने जा रही है।
उल्लेखनीय है कि ‘राष्ट्र गाथा’ की तैयारियां अब चरम पर है। बड़ी संख्या में युवा शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रही है। कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों में गोविंद सारस्वत, हितेश छाजेड़, शुभम उपाध्याय, सूरज सिंह, आकाश, दीपक शर्मा, राज सलीम, महेश कुलरिया, अनिल सोनी, अविनाश सुथार, महावीर सुथार, भैरूरतन ओझा, पवन पाणेचा, अरुण कल्ला, यश बैद, अभिषेक आचार्य, ज्ञान प्रकाश मारु, चंचल बुच्चा, अमित बुच्चा, सुनील शर्मा, संजय सोनी, एलिश, मुकुल गहलोत, दिलीप सोनी, गोविंद सोनी आदि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं।
कार्यक्रम में होगा 12 डॉक्टरों का सम्मान—
कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा सेवा के माध्यम से देशवासियों की जान बचाने का कार्य कर रहे 12 डॉक्टरों का सम्मान किया जाएगा। जिनमें डॉ मोहम्मद सलीम, डॉ पीके सैनी, डॉ अबरार पंवार, डॉ मुकेश सिंघल, डॉ मनोज मीणा, डॉ मनोज माली, डॉ परमेंद्र सिरोही, डॉ राहुल आचार्य, डॉ स्वाति फलोदिया, डॉ सुमन बुडानिया, डॉ गुंजन सोनी व डॉ सिद्धार्थ असवाल शामिल हैं।