जयपुर,आजादी के अमृत महोत्सव व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में जयपुर में इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा वैदिक संस्कृत शिक्षा कर्मकांड व ज्योतिष शास्त्र में अतुलनीय योगदान के लिए बीकानेर के ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला के प्राचार्य *शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा* को संस्कृत युवा प्रतिभा पुरुस्कार से सम्मानित किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री बुलकी दास कल्ला,विशिष्ठ अतिथि शिक्षा विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव पवन गोयल,संस्कृत शिक्षा निदेशक डॉ भास्कर शर्मा तथा कार्यक्रम अध्यक्ष निंबार्क पीठाधीश्वर देवाचार्य श्री जी महाराज ने शर्मा को शॉल,श्रीफल,अभिनंदन पत्र,स्मृति चिन्ह तथा इक्कीस हजार रुपए की पुरुस्कार राशि का चैक भेंट कर सम्मानित किया |
शर्मा के राज्य स्तरीय सम्मान के लिए केबिनेट मंत्री बी. डी कल्ला,पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी,मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी डॉ नमामिशंकर बिस्सा,कर्मचारी नेता बनवारी शर्मा,नरेंद्र दुबे,समाजसेवी कमल कल्ला,शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा,ध्रुव तिवाड़ी,नारायण शर्मा आदि अनेक सामाजिक,राजनीतिक व आध्यात्मिक जगत के लोगो ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की है |