बीकानेर, जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को फोर्ट डिस्पेन्सरी परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर ने परिसर में नीम का पौधा लगाया। उन्होंने बैंक द्वारा सीएसआर के तहत की जा रही गतिविधियों की सराहना की तथा कहा कि इन पौधों की नियमित देखभाल की जाए। जिला कलक्टर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फोर्ट डिस्पेंसरी में सीएसआर के तहत करवाई गई कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, डॉ रेखा रस्तोगी, डॉ राकेश वर्मा मौजूद रहे।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पब्लिक पार्क शाखा प्रबंधक सुरेश शर्मा ने बताया कि डिस्पेंसरी में टीकाकरण करवाने आने वालों तथा दवा वितरण काउंटर पर लाइन में लगे लोगों के धूप से बचाव के लिए स्थाई शेड बनवाए गए हैं। टीकाकरण के काम आ रहे तथा अन्य सभी ख़ाली कमरों को मरम्मत व रंग-रोगन कर तैयार करवाए गए हैं। सभी शौचालयों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग के लिए तैयार कर दिया गया ताकि स्टाफ़ व आने वाले लोगों को असुविधा ना हो व पूरे भवन ,छत और चार दिवारी की साफ सफाई तथा रंग-रोगन किया गया है। बैंक द्वारा आगे भी समय-समय पर आवश्यक सहयोग किया जाएगा।