Trending Now




दिल्ली,देश को हंसाने और खुश रखने वाले कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव की हालात नाजुक बनी हुई है। उनकी सेहत में सुधार नहीं दिख रहा है। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें फौरन दिल्ली के AIIMS में एडमिट कराया गया था। तीन दिन बाद भी राजू श्रीवास्तव की कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है।

AIIMS से मिली जानकारी के अनुसार, कार्डियक अरेस्ट के दौरान राजू श्रीवास्तव के ब्रेन को भारी नुकसान पहुंचा था। वो इस वक्त वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की स्थिति जैसी थी वैसी ही बनी हुई है। उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं दिखाई दे रहा है।उधर राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने पिता की अच्छी सेहत के लिए दुआओं की जरूरत बताया। उन्होंने कहा कि ‘वो अब भी गंभीर हालत में है, अस्पताल में भर्ती है. डॉक्टर्स उनका इलाज ICU में ही कर रहे हैं। उनकी हालत ना तो पहले से बेहतर हुई है और ना ही खराब हुई है। पूरी मेडिकल टीम उनकी बेहतर सेहत के लिए कोशिश कर रही है। हम बस दुआ कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि वो जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस वक्त मेरी मम्मी उनके साथ अंदर ICU में हैं।’

राजू श्रीवास्तव के परिजनों ने बताया कि ‘राजू अकसर ही ट्रैवल करते रहते हैं। इसलिए उन्होंने तय किया हुआ था कि अच्छी सेहत के लिए रोज वर्कआउट करना है। वो हर दिन जिम जाते थे, रोज एक्सरसाइज करते हैं। कभी मिस नहीं करते हैं। उन्हें कोई दिल की बीमारी नहीं थी। वो बिल्कुल ठीक थे। इसलिए ये सब बहुत शॉकिंग लग रहा है कि उन्हें इस बीमारी का सामना करना पड़ा.’

इस मामले में राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरीके से रेस्‍पॉन्‍स नहीं कर रहा है और वह लगभग बेहोशी की हालत में हैं। राजू पहले भी हृदय रोग संबंधी बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती रह चुके हैं।

Author