Trending Now




बीकानेर शहर में महज 6.4 मिमी बारिश हुई जिससे सड़कों पर पानी भर गया। इस कारण रोशनी घर चौराहा से जूनागढ़ तक सीवर लाइन पूरी तरह जाम है। दो माह से मरम्मत के नाम पर सीवर लाइन खोदकर सूरसागर के सेल्फी प्वाइंट के पास छोड़ दी गई है।सीवर लाइन में पीछे से आ रहे पानी को पंप किया जा रहा है, जिससे सड़क पर गंदगी फैल रही है। बारिश के कारण स्थिति और खराब हो गई। सीवरेज से पूरी सड़क जाम हो गई। लोगों को सड़कों पर निकलना पड़ा।

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हालांकि 6.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, लेकिन एमएस कॉलेज से लेकर शहर के बाहरी इलाके तक 20 मिनट से तेज बारिश हो रही है. इसलिए दो से तीन फीट पानी जूनागढ़ से नगर निगम के सामने घंटों खड़ा रहा। पहले 50 एमएम और एक बार 64 एमएम बारिश हुई थी, लेकिन जूनागढ़ नाला टूट जाने और सारा पानी उसमें समा जाने के कारण कुछ ही घंटों में पानी निकल आया। अब पानी को गड्ढे में जाने से रोक दिया गया है। इस बीच मौसम विभाग ने दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया। बारिश के कारण शहर एक से डेढ़ घंटे तक बंद रहा, बिजली आपूर्ति बाधित रही।

Author