Trending Now












बीकानेर. कोटगेट थाने के अधीनस्थ रतनबिहारी पार्क में संचालित पुलिस चौकी से महज 50 कदम दूरी पर ही सार्वजनिक रूप से जुआघर चल रहा था। पार्क के पीछे में खुले में जुआ हो रहा था। बुधवार को पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी सिटी अमित कुमार बुढ़ानिया के निर्देशन में डीएसटी एवं कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से 31 लोगों को पकड़ा। टीम में कोतवाली एसएचओ नवनीतसिंह व डीएसटी के दीपक यादव व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे। जुआघर का संचालन कपिल चायल कर रहा था। आरोपियों से करीब डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

कोटगेट पुलिस पर सवाल !
सूत्रों की मानें तो कोटगेट पुलिस को कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए इस पर पुलिस अधीक्षक योगेश आदेश के निर्देश पर टीम बना कर कार्रवाई की गई।

Author