Trending Now












बीकानेर,बालवाहिनी संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा बेवजह परेशान करने के विरोध में बुधवार से बालवाहिनी संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके चलते अभिभावकों को बच्चों को छोडऩे में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अनेक स्थानों पर बालवाहिनी स ंघर्ष समिति के सदस्यों ने ऑटो चालकों व वाहनों को रोककर वापस रवाना किया। बाद में गांधी पार्क में मीटिंग कर आक्रोश जताया। इंटक के हेमन्त किराडू व युधिष्ठिर सिंह भाटी ने चालकों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके हितों पर कुठाराघात नहीं होने दिया जाएगा। अगर जिला परिवहन अधिकारी ने अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ी तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जाएगा। किराडू ने कहा कि बालवाहिनी संचालकों को कागजात पूरा करवाने के लिये प्रशासन को समय देना चाहिए। लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारी आदेशों की आड़ में जुर्माना वसूल कर लूटखसोट मचा रहे है। अगर प्रशासन हमारी मांग को गंभीरता से नहीं लेगा तो यह आन्दोलन ओर उग्र किया जाएगा। वहीं अभिभावक संघ ने भी जल्द आन्दोलन खत्म नहीं करने पर माह का वेतन नहीं देने की चेतावनी दी है

Author