Trending Now




बीकानेर,आज रीट 2022 की मुख्य परीक्षा का सलेवस जारी किया गया। सभी विषयों का कंप्यूटर द्वारा प्रिंट सलेवस जारी किया गया लेकिन उर्दू विषय का हाथ से लिखकर सलेवस जारी किया गया जिसमें सैकड़ो गलतियां है।

उर्दू विषय के साथ राज्य सरकार सौतेला व्यवहार हर बार कर रही है जिससे उर्दू भाषी और अल्पसंख्यक वर्ग में इसका रोष व्याप्त है।

शिक्षा मंत्री की घोषणाओं और राज्य सरकार की बजट घोषणाओं पर अधिकारी अमल ही नही कर रहे है।

राजस्थान उर्दू बचाओ संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शमशुद्दीन सुलेमानी ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने 10 बच्चो पर उर्दू अध्यापक का पद सर्जित करने की घोषणा की थी ,यही घोषणा बजट में भी की गई लेकिन इतने समय के बाद भी निदेशक द्वारा इसका आदेश जारी नही किया गया।
राजस्थान के 13 से ज्यादा जिलों की मदरसों और सरकारी विद्यालयों में उर्दू की पर्याप्त किताबे ही नही पहुंची।

5 वी बोर्ड पूरक परीक्षा के टाइम टेबल में उर्दू विषय को शामिल नही किया गया।

अगर समय रहते सरकार ने उर्दू संबंधित सभी घोषणाओं को पूरा नही किया गया तो आगामी चुनाव में कांग्रेस सरकार का विरोध किया जायेगा और शिक्षा मंत्री के घर के सामने अनशन किया जायेगा।

 

Author