बीकानेर, RAS भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर विभिन्न प्रकार की अनियमितताएं नित्य प्रति उद्घाटित हो रही हैं। पहले RPSC का एक कर्मचारी आयोग के एक सदस्य के नाम पर 23 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा गया, शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा पर उनके रिश्तेदारों को साक्षात्कार में लिखित परीक्षा से दुगुने नंबर दिलवाने का आरोप व उनके OBC प्रमाण पत्र की प्रमाणिकता पर भी प्रश्न उठाये गये है उसके बाद पिछले दिनों जोधपुर में 20 लाख के साथ साक्षात्कार में रिश्वत का लेन देन करने वाले दलाल पकड़े गये। इन सब घटनाओं ने राज्य को प्रशासनिक अधिकारी उपलब्ध करवाने वाली सर्वोच्च संस्था की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है, राज्य की प्रशासनिक मशीनरी की संपूर्ण चयन प्रक्रिया संशय के घेरे में आ गई है। इस परीक्षा की तैयारी करने वाला सामान्य विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों में निराशा व्याप्त है। इन सब परिस्थितियां से सरकार और उसके प्रशासन की विश्वसनीयता के लिए गंभीर आक्षेप हैं। इस अविश्वास, संशय और निराशा के वातावरण को दूर करने के लिए RAS 2018 की संपूर्ण प्रक्रिया की न्यायिक जांच करवा कर जिम्मेदार दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा आज बीकानेर जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें ।Adv. रघुवीर सिंह राठौड़, Adv गिरिराज सिंह भाटी, रविन्द्र सिंह मोकलसर,विजयपाल सिंह शेखावत,
Adv रुपेंद्र सिंह,बाबू सिंह,विजयपाल सिंह,धीरेंद्र सिंह,
भागीरथ सिंह उपस्थित रहे ।