Trending Now












बीकानेर, शहर में रामदेवार जाने वाले पैदल जातरूओं का उत्साह अभी झलकने लगा है। वहीं पैदल यात्रियों के लिए सेवादार तैयार हो रहे हैं। इसके चलते भवानी होटल धोबी तलाई से न्यू मनमौजी सेवा समिति ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। समिति अध्यक्ष संजय रामावत ने बताया कि इस साल भी बार बाबा रामदेव जातरूओं की सेवा के लिए चार दिवसीय शिविर लगाया जाएगा। दीनदयाल सुथार ने बताया कि रविवार को धोबी तलाई स्थित मंडल कार्यालय में बाबा रामदेव की महाआरती के साथ आयोजन के बारे में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया गया। जिसमें पैदल जातरूओं के लिए सेवाओं की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारिंया सौंपी गई। सुरेंद्र कुमार सुथार ने बताया कि सेवा शिविर 27 अगस्तको दोपहर 01 बजे बाबा रामदेव की आरती के बाद रवाना होगा जो बीकानेर से 102 किलोमीटर दूरी पर 302022 तक लगातार जारी रहेगा। हर वर्ष की भांति समिति द्वारा ठण्डा पानी, चाय, नाश्ता, बिस्कूट, भोजन आदि की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में समिति से जुड़े मनमोहन लाल जांगिड़, किशोर सिंह, मालू सिंह राठौड़, किशोर कुलरिया, रणजीत सिंह, हीरापूरी, दीनदयाल सुथार, राम सुथार, मोहित खत्री, फिरोज, बंटी, कमला सुथार, अजोध्या रामावत,सुनीता, किरण, कुणाल, विकास सहित समिति सदस्यों को जिम्मेदारी सौंपी है।

Author