Trending Now












बीकानेर,मानसूनी के सीजन में हो बरसात ने शहर की सड़कों की क्वालिटी पर सवालिया निशान लगा दिया है । इसके चलते पंडित दिनदयाल सर्किल से लालगढ़ करणीनगर को जोडऩे वाली मेन रोड़ आये दिन धसक रही है। अभी हाल ही में हुई बारिश के कारण इस रोड़ पर वेटनरी यूनिवर्सिटी के पास करीब चार फुट गहरा गड्डा हो गया। बताया जाता है कि घटिया क्वालिटी की बनी इस यह रोड़ अंदर से पूरी तरह खोखली होने के कारण आये दिन धसक जाती है। पिछली बारिश के दौरान भी यह सड़क कई जगह धसक गई थी। रोड़ पर बना चार फीट का गहरा गड्ढा आज भी इसके घटियापन का सबुत बना हुआ है। समय रहते स्थानीय लोगों ने अपनी सूझ बूझ इस गड्ढे के चारों तरफ इंटे और मिट्टी से भरे थैले लगा दिये। जिससे कोई दुर्घटना नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन से यहां पर एक होल दिखाई दे रहा था। इसे लेकर नगर विकास न्यास प्रशासन को अवगत कराया दिया लेकिन न्यास का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ऐसे में रविवार की दोपहर हुई तेज वर्षा के कारण इस सड़क पर हुआ होल बडा होता गया।

Author