Trending Now












बीकानेर,श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्टमण्डल सचिव सीताराम कच्छावा के नेतृत्व में आज पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव तथा थानाधिकारी पुलिस थाना सिटी कोतवाली से मिला तथा उन्हें बडी तीज दिनांक 14.08.2022, ऊभछठ -दिनांक 16.08.2022 तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी -दिनांक 18 व 19.08.2022 पर्व पर श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु ज्ञापन दिया। शिष्टमण्डल में सीताराम कच्छावा, श्रीरतन तम्बोली, अशोक सोनी, रामप्रताप मिश्रा, शशि कुमार दरगड, शिवप्र्रकाश सोनी, सूरज व्यास और अनिल सोनी शामिल थे।

शिष्टमण्डल ने पुलिस अधीक्षक श्री योगेश यादव तथा थानाधिकारी सिटी कोतवाली को बताया कि इन त्यौहारों पर करीब दस हजार दर्शनार्थियों के आने की संभावना है।

ऊभछठ पर केवल महिलाओं को प्रवेश दे –

शिष्टमण्डल ने  पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा को बताया कि   ऊभछठ (दिनंाक 16.08.2022) को होने वाले मेले में रियासत काल से चली आ रही परम्परा के अनुसार मन्दिर परिसर में रात्रि को केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है तथा सांयकाल आरती (करीब रात्रि 7ः30 बजे) से चन्द्रोदय (करीब 10ः30 बजे) तक पुरूषों को प्रवेश नहीं दिया जाता है। शिष्टमण्डल ने ऊभछठ मेले में रात्रि को महिलाओं को उचित एवं सुविधाजनक प्रवेश दिलाने हेतु निवेदन किया तथा उन्होने बताया कि  उपरोक्त मेलों में असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते है तथा महिलाओं के साथ छेड़खानी एवं चैन चोरी/पर्स चोरी आदि की घटनाऐं होती है।

शिष्टमण्डल ने उपरोक्त मेलों में श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक पुलिस बल नियुक्त करने की मांग की।

शिष्टमण्डल ने श्री लक्ष्मीनाथ पार्क स्थित बाल उद्यान में अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन पेड़ो को काटे जाने की शिकायत दर्ज कराई तथा दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने हेतु निवेदन किया।

 

Author