Trending Now




बीकानेर,आजादी के अमृत महोत्सव व संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में कला एवम संस्कृति मंत्रालय के उपक्रम राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा प्रदेश में दस दिवसीय संस्कृतोत्सव के अंतर्गत ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला,द्वारा संभाग स्तरीय संस्कृत श्लोक पाठ व वेद पाठ प्रतियोगिता का आयोजन गोगा गेट बाहर स्थित ऋगवेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर में किया गया |
श्लोक पाठ प्रतियोगिता में विद्यालय व महाविद्यालय वर्ग में 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे विद्यालय वर्ग में हिमांशु शुक्ला प्रथम, अंशु भारती शर्मा द्वितीय, भूमिका सोनी व हुनर शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार को तथा महाविद्यालय वर्ग में प्रथम सतीश कुमार उपाध्याय,सीमा सियाग द्वितीय व पलक स्वामी तथा बजरंग पांडिया को प्रोत्साहन पुरस्कार तथा वेद पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विश्वनाथ सन्यास आश्रम,द्वितीय ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला, व तृतीय स्थान पूजक अर्चक कौशल प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने प्राप्त किया | विजेताओं को राशि का चैक,प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो प्रदान किए गए |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाज सेवी कमल कल्ला विशिष्ट अतिथि भामाशाह तथा व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने की इस अवसर पर वैदिक राष्ट्र सूक्त का पाठ तथा तिरंगा यात्रा भी निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कल्ला ने कहा की संस्कृत भारत की आत्मा है इस लिए प्रत्येक भारतीय को संस्कृत का ज्ञान होना चाहिए विशिष्ठ अतिथि जुगल राठी ने संस्कृत भाषा के तथा वैदिक शिक्षा के लिए व्यापारी जगत द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा संस्कृत व वैदिक शिक्षा के प्रचार से ही भारत विश्वगुरू के पद पर था और आगे भी रहेगा | कार्यक्रम अध्यक्ष शास्त्री ने राज्य सरकार व संस्कृत अकादमी का आभार प्रकट किया की छोटी काशी बीकानेर में कार्यक्रम आयोजित करवाया | कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में संस्कृत व्याख्याता सांवरमल शर्मा व संस्कृत के प्रोफेसर अमित तंवर ने अपनी सेवाए प्रदान की था राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के जिला समन्वयक धीरज चौधरी ने संस्कृत अकादमी द्वारा देश का पहला पूजक अर्चक प्रशिक्षण केंद्र में बीकानेर में चल रहा है यह गौरव की बात है की पूजा पाठ व ज्योतिष सीखकर बेरोजगार युवा रोजगार प्राप्त कर रहे है तथा अपनी संस्कृति का संरक्षण भी कर रहे है |
कार्यक्रम का संचालन संयोजक शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने किया |
समारोह में डॉ राजभरती शर्मा,श्याम सुंदर बोडा,आचार्य संतोष महाराज,सुरेंद्र शर्मा,कविता पारीक,वेद प्रकाश शर्मा,विभा खत्री,नारायण प्रसाद शर्मा आदि अनेक संस्कृत वेद के विद्वान उपस्थित थे

Author