Trending Now




बीकानेर,हिन्दू समाज पार्टी राजस्थान प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक जयपुर स्थित एक होटल में राष्ट्रीय महासचिव विजय कौशिक की अध्यक्षता में हुआ । सर्व सम्मति से कार्यकारिणी ने निर्णय लिया कि आगामी विधान सभा चुनाव में हिन्दू समाज पार्टी 100 सीटों पर राज्य में चुनाव लडेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने पक्ष और विपक्ष दोनों का शासन बहुत नजदीक से देखा है,कांग्रेस शासन ने पिछले 4 साल में जितनी हिन्दुओं के त्योहार ,रैलियों ,हिन्दू उत्सवों और अन्य आयोजनों पर रोक अथवा पाबन्दियां लगाई है उससे प्रदेश की जनता नाखुश है और प्रदेश में विपक्ष ने बिल्कुल मौन धारण कर लिया है । प्रदेश में चाहे करौली कि घटना हो ,अलवर की घटना हो चाहे उदयपुर की घटना हो उसमे किस पार्टी के लोग शामिल थे और किस पार्टी के लोगों ने प्रदेश और देश में उन्माद फैलाने का कार्य किया है वह प्रदेश की जनता देख रही है ,अपने को हिंदुत्वादी कहने वाली भारतीय जनता पार्टी  ने तो एक महिला को अपनी पार्टी से ही निकाल दिया आज उस नूपुर शर्मा के परिवार पर जान का खतरा बना हुआ है ।प्रदेश में हत्या बलात्कार और अन्य अपराधों का ग्राफ बढ़ा है ।बेरोजगारी और विद्यार्थियों की समस्याएं निरंतर बढ़ी है ,खनन माफियाओं का प्रदेश में जंगल राज चल रहा है ।खनन घोटाले बढ़े है। साधु संतो में निराशा का भाव है । संतो की हत्याएं हो रही है ,जिससे सर्व समाज में रोष व्याप्त है ।इसके बाद भी विपक्ष अपनी भूमिका निभा पाने मै विफल है।कार्यकारिणी में प्रदेश प्रभारी श्री मेघराज कुमावत,प्रदेश संयोजक श्री मनीष जाजड़ा ,नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री राधेश्याम गहलोत,नवनिर्वाचित महिला मोर्चा  जयपुर अध्यक्ष श्रीमती सुशीला सारस्वत को बनाया गया ,ये सभी नव निर्वाचित पदाधिकारी अपनी करीकरिनी की घोषणा कर पार्टी को शीघ्र अवगत कराएंगे इसके बाद पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कर शपथ  दिलाई जाएगी। इस अवसर पर सुनीता सैनी ,सीमा सैनी,शोभा सिंह कुशवाहा ,अश्विनी बृजवासी (जयपुर नगर अध्यक्ष),दीपक गुप्ता ,मुकेश शर्मा,सहित पार्टी से जुड़े कार्यकर्ताओं और संभाग अध्यक्ष व महासचिव उपस्थित रहे ।सभी ने आगामी चुनाव में मजबूती के साथ कार्य कर पार्टी को मजबूत बनाने के लिए शपथ लिया , एवम एक वोट हिन्दू राष्ट्र के लिए अभियान को मजबूत करने के लिए प्रदेश व्यापी अभियान चलाने की घोषणा की ।

Author