बीकानेर। जोधपुर डिस्कॉम के ग्रामीण एसई अशोक गोयल को कलेक्टर की अनुशंसा पर सस्पेंड कर दिया है। गोयल के पास 3 महीने से बीकानेर चीफ इंजीनियर का भी कार्यभार था। उन्हें बीकानेर से हटाकर जोनल हैडक्वार्टर बाड़मेर में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। इस संबंध में जोधपुर डिस्कॉम के एमडी अविनाश सिंघवी ने आदेश जारी किए हैं।
एसई गोयल पर काम में लापरवाही सहित बिजली संबंधी प्रकरणों का समय पर निस्तारण नहीं करने के मामलों की शिकायतें मिलने पर कलेक्टर नमित मेहता ने इन्हें यहां से बदलने की अनुशंसा जोधपुर डिस्कॉम के चेयरमैन व एमडी से की थी। उधर ग्रामीण एसई अशोक गोयल का कहना है कि शनिवार को धीरदान गांव में हुए हादसे के मामले में उन पर कार्रवाई की गई है।
उस मामले में पीडि़त परिवार को मुआवजा दिलवाने की बात हो चुकी है। अवकाश के दिन इस तरह के आदेश समझ से परे हैं। यह पहला प्रकरण है, जिसमें बिना किसी जांच के जिला स्तरीय अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।