बीकानेर,शहर में रविवार को हुई झमाझम बारिश से जन जीवन प्रभावित रहा। मुख्य सड़कों सहित गली-मोहल्लों तक सड़कें पानी से लबालब रहीं। वहीं कलक्ट्रेट पर चल रहा महापौर व भाजपा पार्षदों का धरना भी बारिश से प्रभावित हुआ।
नगर निगम आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के दौरान बारिश के बावजूद धरनार्थी बैठे रहे। बारिश के कारण पानी धरने के टेंट में एकत्र हो गया। टेंट से पानी टपकता रहा। महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित सहित महिला पार्षदों व पदाधिकारियों को कुर्सियों पर बैठना पड़ा। वहीं भाजपा पार्षद व पदाधिकारी टेंट के बाहर करीब एक फीट तक एकत्र हुए पानी में ही कुर्सियों पर बैठे रहे। धरने में भाजपा के पार्षदों सहित शहर भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। ठेला गाडा यूनियन से जुड़े कई पदाधिकारियों ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन व्यक्त किया। धरने में भाजपा नेता सत्य प्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, उप महापौर राजेन्द्र पंवार, पार्षद किशोर आचार्य, बजरंग सोंखल, अनूप गहलोत, मुकेश पंवार, राजा सेवग, गुमान सिंह राजपुरोहित, श्याम सुंदर, अरुण जैन, नरेश गोयल, सुमन छाजेड़, अनामिका शर्मा सहित भाजपा के कई मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल हुए।