Trending Now




बीकानेर,शहादत के पर्व मोहर्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। नगर के विभिन्न मोहल्लों में ताजियादारों ने ताजियों को अंतिम रूप देना शुरु कर दिया। ताजिये मोहर्रम की 8 तारीख को निकलेंगे तथा 9 तारीख की शाम को ठण्डे किए जाएंगे। मोहल्लों में ताजियों की चौकियों की साफ-सफाई का काम किया जा रहा है। जहां शाम को चिराग रोशन किया जा रहा है। मोहर्रम को लेकर कई मोहल्लों में अखाड़े खेले जा रहे है। विभिन्न मोहल्ला कमेटियों ने मोहर्रम पर ताजिये दर्शन भीड़ नियंत्रण, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, हलीम, शबील, हलवा, चाय वितरण की तैयारियां शुरु कर दी। मोहर्रम की शाम को मोहर्रम का जुलूस निकलेगा,जो विभिन्न कर्बलाओं में पहुंचेगा। वहां ताजिये ठण्डे किए जाएंगे। मोहर्रम पर सर्वाधिक ताजिये मोहल्ला चूनगरान में निकलेंगे। वहीं मोहल्ला उस्तान, चूनगरान, दमामियान, चूडीगरान, पिंजारान, भिश्तियान, खटीकान, कसाबान, फड़- बाजार, धोबी तलाई, सर्वोदय बस्ती, रामपुरा बस्ती, जोशीवाड़ा, महावतान, डीडू सिपाहियान, तेलियान सहित विभिन्न मोहल्लों में ताजिये निकलेंगे। मोहल्ला उस्तान के ताजिये पर उस्ता कला का बेजोड काम होगा, वहीं चूनगरान में सरसो के हरियल ताजिये भी तैयार किए है। डीडू सिपाहियान में मिट्टी का ताजिया बनाया जा रहा है। पिंजारान मोहल्ले में रूई से ताजिये तैयार किया जा रहा है।

Author